|
आचार्य कल्याणकारी योजनायें
आचार्य सुरक्षा न्यास
सरस्वती विद्यालय प्रतिष्ठान से सम्बद्ध विद्यालयों के आचार्य एवं कर्मचारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए 'आचार्य सुरक्षा न्यास' का गठन किया गया है | यदि किसी आचार्य / कर्मचारी का सेवाकाल में ही निधन हो जाता है या कार्य में पूर्णत: अक्षम हो जाता है तथा वह न्यास की योजना का सदस्य है तो न्यास की ओर से उसके परिजनो को २५,००० /- रूपए की सहायता देने का प्रावधान है | इस हेतु सदस्यता शुल्क राशी ८०० /- रूपए (आचार्य से ४००/- एवं प्रबंध समिति ४००/- ) भेजकर इसकी सदस्यता प्राप्त की जा सकती है |
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान परिवार कल्याण कोष
सत्र २०१०-११ से प्रधानाचार्य, पूर्णकालिक कार्यकर्ता एवं प्रतिष्ठान के वैतनिक कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाए बनाई गई है | इसमें ५ रूपए प्रति बालक विद्यालय से प्रांतांश लिया जाता है |
विद्यालय परिवार कल्याण कोष
समस्त आचार्य एवं शिशु मंदिर योजना से जुड़े अन्य कार्यकर्ताओं के लिए विद्यालय परिवार कल्याण कोष की स्थापना की गई है |
|