वार्षिक कार्ययोजना
अप्रेल
1. सुंदरकांड का पाठ एवं हवन पूजन के साथ विद्यालय प्रांरभ हुआ प्रतिदिन 5 अभिभावकों को प्रार्थना स्थल पर सरस्वती पूजन करानें हेतु आमंत्रित किया जाता है।
मई
1. समिति एवं समस्त आचार्य परिवार द्वारा समरसता के कार्यक्रम मे भेड़ाघाट मे सहभोज का आयोजन किया गया।
जून
1. दिनांक 15 जून 2016 को दादा वीरेन्द्रपुरी वाचनालय का उद्घाटन किया गया जिससे समाज के सभी नागरिक समाचार पत्र का वाचन कर सकें।
2. दिनांक 21 जून 2016 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिक्षा का उद्घाटन किया गया जिसमें प्रातः 6 बजे से श्री सुनील प्यासी द्वारा समाज के सभी नागरिकों को प्रतिदिन योग सिखाया जाता है।
जुलाई
1. गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर भैया@बहिन द्वारा श्रीफल देकर आचार्यों का सम्मान किया गया।
अगस्त
1. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पिछड़ी बस्ती पर जाकर आचार्यों ने रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया एवं घर-घर जाकर राखी बांधी गई व मिष्ठान वितरण किया गया।
2. श्री कृष्ण जन्माष्ठमी में कृष्ण रूप सज्जा के अंतर्गत कृष्ण के अनेक रूपों का सजीव चित्रण किया गया जिसमें पूजन एवं आरती की गई। भैया@बहिनों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें उन्हे विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सितंबर
1. 5 सिंतबर 2016 को विद्यालय समिति द्वारा आचार्यो का सम्मान ।
2. त्रैमासिक परीक्षा के पूर्व सभि कक्षाओ के भैया@बहिनों की कॉपी का निरीक्षण।
अक्टूबर
1. भैया/बहिनों के द्वारा दशहरा पर्व का आयोजन ।
2. कक्षा सह अभिभावक गोष्टी का आयोजन।
नवंबर
1. प्रार्थना स्थल पर मान0 प्राचार्य@प्रधानाचार्य जी द्वारा दीपावली के त्योहार का महत्व समझाते हुये कार्यक्रम की योजना।
2. 14 नवंबर 2016 को बाल दिवस के कार्यक्रम की योजना।
दिसंबर
1. वन संचार के कार्यक्रम की योजना भैया@बहिन एवं आचार्यों की योजना।
2. व्यंजन एवं हस्तकला की प्रदर्शिनी का आयोजन ।
जनवरी
1. 12 जनवरी 2017 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एवं स्वामी विवेकानंद जी की झॉकी बनाकर पथसंचलन का आयोजन।
2. बसंत पंचमी के अवसर पर नवीन प्रवेश हेतु सरस्वती संदेश यात्रा का आयोजन एवं सरस्वती पूजन हवन व समर्पण का कार्यक्रम।
3. 26 जनवरी 2017 में मान0 प्राचार्य@प्रधानाचार्य जी द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं भैया@बहिनों द्वारा विविध सांंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
फरवरी
1. 10 फरवरी 2017 को संत रविदास जयंती का आयोजन।
2. वार्षिक परीक्षा के पूर्व सभी कक्षाओं के भैया बहिनो की कॉपी का मूल्यांकन करना एवं वार्षिक परीक्षा की तैयारी कराना।
|