विद्या भारती महाकौशल प्रांत

मध्य प्रदेश में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर योजना का शुभारंभ १२ फरवरी (बसंत पंचमी) सन 1951 में रीवा नगर से विद्या भारती मध्य क्षेत्र के मार्गदर्शक माननीय रोशन लाल जी सक्सेना द्वारा किया गया । इनके अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व में संपूर्ण मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़) में विद्यालयों की संख्या दिनों - दिन बढ़ती गई । मध्य प्रदेश (महाकोशल प्रान्त) में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर योजना को 58 वर्ष पूर्ण हो गये हैं । जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में सरस्वती शिक्षा परिषद, ग्रामीण क्षेत्र में केसव शिक्षा समिति, वनवासी एवं उपेक्षित क्षेत्र में महाकोशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास द्वारा विद्यालयों का मार्गदर्शन किया जाता है ।

aba6214e-3d16-4e.png